पवित्र तीर्थ स्थल गुप्त नर्मदा देवझिरी से ककराना तक की नमामि देवी नर्मदे के तहत नर्मदा उपसेवा यात्रा सोमवार को दुसरे दिन ग्राम बिलीडोज में शारदा विद्या मंदिर में रात्री विश्राम के बाद तथा वृक्षारोपण कर ग्राम ढेकल पहूंची जहां बडी संख्या में सरंपच रमदा थाउं सिंगार एवं नवदुर्गा समिति के प्रकाश, मुकेश, कमलेश, तडवी लक्ष्मण भूरिया तथा ग्रामीणजनो ने विधायक शांतिलाल बिलवाल, शैलेष दुबे, धनसिंह बारिया, ओम शर्मा आदि सहित पदयात्रियों का पुष्पहारों से स्वागत किया । ढेकल में थोडी देर के ठहराव के दौरान विधायक शांतिलाल बिलवाल ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा स्वीकृत स्कूल से मेन रोड तक के 5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया । ढेकल से नर्मदे हर केे जय जय कारों के साथ तथा भक्तिगीतो के साथ गा्रम टिकडी मोटी पहूंची जहां पदयात्रियों का रमेश वसुनिया, तडवी थावरिया भूरिया, कांजु सिंगार, सीताराम, गीताराम सहित ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर उपस्थित सैकडो ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि मां नर्मदा का हमारे शास्त्रों में देवता के तुल्य स्थान है ।
झाबुआ के देवझिरी से आलीराजपुर जिले के ककराना तक प्रत्यक्ष नर्मदा की यात्रा में इस जिले में देवझिरी के जल को प्रवाहित करके मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से इस जिले में भी नर्मदा मैया को लाने के लिये आप सभी की ओर मांग की जावेगा । विधायक बिलवाल ने यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताते हुए इसके पावन उद्देश्य के बारे मे बताते हुए कहा कि पर्यावरण एवं सस्कृति के सरंक्षण के लिये 150 किलोमीटर की यात्रा के माध्यम से जनजागृति पैदा करना तथा अपनी सस्कृति के प्रति आम जनों को बताना हमारा लक्ष्य है । विधायक ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे मे गा्रमीणों को विस्तार से जानकारी दी । प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने भी अपने संबोधन में कहा कि मां नर्मदा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के भाव से गुप्त नर्मदा से प्रकट नर्मदा तक डेढ सौ किलोमीटर लम्बी दस उपयात्रा का आयोजन जनज न में श्रद्धाभाव के साथ मां नर्मदा को यहां आमन्त्रित करना भी है । उन्होने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया एवं ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये । नर्मदा सेवा उपयात्रा का मार्ग में कागझर के सरपंच जुवानसिंह डामोर सहित गा्रम तडवची एवं गा्रमीण जनों ने भव्य स्वागत किया । यात्रा में विधायक श्री बिलवाल, के अलावा शैलेष दुबे, धनसिंह बारिया, प्रवीण सुराणा, भाजपा महामंत्री थावरसिंह भूरिया , जिले के भाजपा के चारों मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, सूरसिंह हटिला, हरू भूरिया, सुरेश चैहान, विजय चैहान, इरशाद कुर्रेशी, लाला गुण्डिया, मेजिया कटारा, सहित बडी संख्या में गा्रमीण्पा एवं युवाओं की टीम ने उत्साह के साथ भाग लिया । दोपहर 3 बजे नर्मदा उपयात्रा रानापुर के लिये प्रस्थान हुई जहां वह अपना रात्र कालीन ठहराव करेगी ।
Find us