मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 22 फरवरी बुधवार को बजट सत्र के प्रारंभ में पांच ज्वलंत मुद्दो को लेकर राजधानी में विधानसभा पर जंगी प्रदर्शन करेगी जिसमें पूरे प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेगें । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार की विभिन्न जन विरोधी नीतियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी रही प्रताडना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए बर्बर लाठी चार्ज, विधानसभा के कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन के साथ गिवत दिनों बडवानी मे आयोजित अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के दौरान की गई सार्वजनिक अभद्रता,,धक्का मुक्की, किसानों की दुर्दशा, मुख्यमंत्री के परिवार सहित रेत माफियाओं द्वारा किया जारहा बेलगाम उत्खनन, भाजपा नेताओं के आईएसआई जैसी आतंकी संस्था से तार जुडे होने, प्रदेशभर मे बिगडती कानू एवं व्यवस्था उको लेकर इस घेराव एवं प्रदर्शन में कांग्रेस राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलगी । जहांजहां चंद कतिपय लोगों ने मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार को हाई जैक कर रखा है । यही कारण है कि मुख्यमंत्री उनके समक्ष आत्मसमर्पण की मुद्रा आकर प्रदेश को अराजकता की स्थिति मे धकेल रहे है । इन विषम परिस्थितियों का खामीयाजा प्रदेश की बेगुनाह जनता को भुगतना पड रहा है । जनता के इसी दर्द को लेकर कांग्रेस पार्टी 22 फरवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेगी । जिला कांग्रेस से पार्टी के सभी पूर्व विधायकों, अनुशांगिक संगठनों के रूप में जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस,शहर कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठनके अध्यक्षों के लिये भी प्रदर्शन में भाग लेने के लिये निर्देश जारी कर सहभागी होने वाले कांग्रेसजनों के लिये लक्ष्य तय किये है । कांग्रेस के अनुसार सत्तामद में प्रदेश की भाजपा सरकार जन हित की बजाय शोषण, भ्रष्टाचार एवं भाई भतिजावाद को ही सरंक्षण दे रही है जिसे कांग्रेस पार्टी इस घेराव प्रदर्शन के दौरान जनता के सामने लाकर इनकी वास्तविकता जग जाहिर करेगी ।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 22 फरवरी बुधवार को बजट सत्र के प्रारंभ में पांच ज्वलंत मुद्दो को लेकर राजधानी में विधानसभा पर जंगी प्रदर्शन करेगी जिसमें पूरे प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेगें । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार की विभिन्न जन विरोधी नीतियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी रही प्रताडना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए बर्बर लाठी चार्ज, विधानसभा के कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन के साथ गिवत दिनों बडवानी मे आयोजित अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के दौरान की गई सार्वजनिक अभद्रता,,धक्का मुक्की, किसानों की दुर्दशा, मुख्यमंत्री के परिवार सहित रेत माफियाओं द्वारा किया जारहा बेलगाम उत्खनन, भाजपा नेताओं के आईएसआई जैसी आतंकी संस्था से तार जुडे होने, प्रदेशभर मे बिगडती कानू एवं व्यवस्था उको लेकर इस घेराव एवं प्रदर्शन में कांग्रेस राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलगी । जहांजहां चंद कतिपय लोगों ने मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार को हाई जैक कर रखा है । यही कारण है कि मुख्यमंत्री उनके समक्ष आत्मसमर्पण की मुद्रा आकर प्रदेश को अराजकता की स्थिति मे धकेल रहे है । इन विषम परिस्थितियों का खामीयाजा प्रदेश की बेगुनाह जनता को भुगतना पड रहा है । जनता के इसी दर्द को लेकर कांग्रेस पार्टी 22 फरवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेगी । जिला कांग्रेस से पार्टी के सभी पूर्व विधायकों, अनुशांगिक संगठनों के रूप में जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस,शहर कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठनके अध्यक्षों के लिये भी प्रदर्शन में भाग लेने के लिये निर्देश जारी कर सहभागी होने वाले कांग्रेसजनों के लिये लक्ष्य तय किये है । कांग्रेस के अनुसार सत्तामद में प्रदेश की भाजपा सरकार जन हित की बजाय शोषण, भ्रष्टाचार एवं भाई भतिजावाद को ही सरंक्षण दे रही है जिसे कांग्रेस पार्टी इस घेराव प्रदर्शन के दौरान जनता के सामने लाकर इनकी वास्तविकता जग जाहिर करेगी ।
सोशल मीडिया
आपके विचार