श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा फाल्गुन शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर शनिवार को स्थानीय श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन नसीया बहादूरसागर तट पर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ जैन धर्म के आठवे तीर्थंकर चन्द्रप्रभ भगवान का मौक्ष कल्याणक पर्व मनाया गया । समाज की कुमारी भूमिका आशीष डोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान चन्द्रप्रभ जिनका चिन्ह चन्द्रमा है तथा इनके दर्शन मात्र से ही समस्त मनोविकारों का अंत हो जाता है, ऐसे प्रभूजी के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर प्रातः 8 बजे समाज के पुरुष मंडल द्वारा भगवान चन्द्रप्रभ जी का अभिषेक किया गया शांतिधारा के माध्यम से अनुष्ठान किया गया ।। सकल पुरूष मंुडल द्वारा श्रीजी का पूजन कर निर्वाण लाडू अर्पित किया गया । तदुपरान्त दिगंबर जैन महिला मंडल द्वारा नित्य नियम की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई । तथा श्री जी को निर्वाण लाडू अर्पित किया गया । इस अवसर पर प्रभावना हसुमुखलाल कोठारी परिवार द्वारा वितरित की गई । सायंकाल में मन्दिरजी में धार्मिक पाठ का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या में समाजजनों एवं महिलाओं ने सहभागिता की ।इस अवसर पर भगवान श्री चन्द्रप्रभ जी के जीवन पर आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
Saturday, March 4, 2017
धार्मिक
सोशल मीडिया
आपके विचार