झाबुआ। किशोरी बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य, पढाई एवं उन्हे जागरूक करने के लिए जिले में कलेक्टर आशीष सक्सेना के मार्ग दर्शन में किशोरी संसद का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर किशोंरी संसद में किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपना विकास करने की बात बताई जाएगी। किशोरी बालिकाओं से शपथ पत्र भरवाया जाएगा कि वह 18 वर्ष की उम्र तक शादी नहीं करते हुए अपनी पढाई पूर्ण करेगी पंचायत स्तर पर किशोरी संसद आयोजित कर प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो बालिकाओं का चयन कर उन्हें ब्लाक स्तर पर आयोजित किशोरी सम्मेलन में बुलाया जाएगा। उसके बाद जिला स्तर पर किशोरी बालिका सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जमरा ने बताया कि ब्लाक स्तर पर 5 मई को राणापुर में एवं 6 मई को झाबुआ, रामा, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद ब्लाक में किशोरी बालिकाओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा एवं 12 मई को जिला स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में किशोरी बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं पढाई का महत्व बताया जाएगा तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा।
सोशल मीडिया
आपके विचार