
नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रमण के दौरान नगर में जिर्णशीर्ण हो चुके ऐसे सुविधाघरों एवं क्षतिग्रस्त सुविधाघरो को तत्काल तोड कर नवनिर्माण करवाया जारहा है । तथा दुरूस्ती योग्य सुविधाघरों को तत्काल जन सुविधा के लिये दुरूस्त करवाने का काम हाथ मे लिया गया है । श्री बारिया ने बताया कि चिन्हित स्थानों में एम टू के सामने वैकल्पिक मार्ग पर 1 सुविधाघर का निर्माण, राजगढ नाके पर गरबा मैदान के निकट 2 स्थानो पर, किशनपुरी में 1 स्थान पर, थांदला गेट पर 1 नवीन सुविधाघर, भगतसिंह मार्ग पर 1 नवीन सुविधाघर, रघुनंदन काम्पलेक्स मे एक नवीन सुविधाघर, हंसा होटल के सामने एक एक नवीन सुविधाघर, सज्जररोड बायपास मार्ग पर 1 नवीन सुविधाघर, होटल अशोका के सामने एक नवीन सुविधाघर, के अलावा महिलाओं के लिये विशेष निर्माण कार्य, उदयपुरिया कल्याणपुरा पहूंचमार्ग पर एक नवीन सुविधाघर बनाने का कार्य तत्काल हाथ मे लिया जाकर इसे समयावधि में ही पूरा करके जन सुविधा के लिये कार्य करने का संकल्प साकार किया जारहा है ।
श्री बारिया ने बताया कि इसी तरह नगर के वार्ड 12 में नाली निर्माण वार्ड 4 मे सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 1,3,16 13मे ंश्मशानघाट में 6-6 लाख की लागत से शेड निर्माण एवं सीसीरोड के निर्माण के कार्य को भी प्राथमिकता से शुरू किया जारहा है । श्री बारिया के अनुसारमहाकांल मुक्तिधाम के लिये शेड निर्माण सीसी रोड के अलावा माधोपुरा मुक्तिधाम के जिर्णोद्धार के लिये टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाचुकी है तथा एक सप्ताह के अन्दर करीब 50 लाख की लागत से अधिक की राशि से कार्य शुरू हो जावेगा । वही मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान के लिये सीसी रोड एवं कनवर्ट पुलिया का निर्माण कार्य भी किया जावेगा ।
श्री बारिया ने बताया कि नगर में ग्रिष्मकाल को देखते हुए नगरपालिका द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में 20 विभिन्न स्थानों पर जन सुविधा को देखते हुए नगरपालिका परिषद की ओर से सार्वजनिक प्याउ भी स्थापित की जारही है । इस तरह नगरपालिका झाबुआ द्वारा नगर के विकास एवं जन सुविधाओं को जन आंकांक्षाओं के अनुरूप विकास के लिये काम किये जाकर नगर को एक आदर्श नगर बनाये जाने में कोई कोर कसर बाकी नही रखी जावेगी ।
Find us