पारा से voj के लिए अंकित चौहान की रिपोट...............
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत झुमका के ग्राम बांकी में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम वासियों को कैशलेस लेनदेन ,स्वच्छता, शौचालय एवं बेटी बचाओ जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई एवं साथ ही साथ संदेश का वाचन किया गया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा के प्रभारी प्राचार्य गुलाब सिंह डॉवर एवं कार्यक्रम के अधिकारी रहे चंपू कन्नौजे ने बताया कि उन्नत भारत योजना के अंतर्गत गांव की साफ सफाई करवाई गई एवं पेय जल स्त्रोतों की भी साफ सफाई करवाई और स्वछता सम्बन्धी अहम जानकारी दी! ग्रामीणों ने स्वयं सेवको से मिलकर ग्राम की समस्या पर विस्तृत चर्चा भी की प्राथमिक विद्यालय बाँकी के विद्यार्थी एवं शिक्षकों से रूबरू हो कर उन्हें प्रतिदिन शाला जाने तथा पालको से भी प्रतिदिन बच्चों को शाला भेजने हेतु प्रेरित किया साथ ही शिक्षा का भी महत्व बताया गया स्वयंसेवकों के द्वारा शौचालय के उपयोग के बारे में सर्वे कर प्रतिदिन उपयोग करने एवं शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया गया सात दिवसीय चले इस शिविर में ग्रामीण केरम सिंग मुजाल्दा ,मोहन मुजाल्दा, पदमसिंह ,जगन ,निहाल सिंह, सरदार सिंह ,प्रकाश आदि सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे.
Find us