स्थानीय लक्ष्मीनगर कॉलोनी की महिला इकाई द्वारा विवेकानंद कॉलोनी के चौराहे पर प्याऊ का शुभारम्भ किया । प्याऊ के शुभारम्भ में एडिशनल एसपी रचना भदोरिया, महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा ,केशव इंटरनेशनल की प्राचार्य अम्बिका टवली ने हिन्दू रीतिरिवाज से नारियल बदारकर प्याऊ का शुभारम्भ किया । उल्लेखनीय हे की कॉलोनी की महिला इकाई द्वारा महिलाओ से सहयोग राशि एकत्रित कर प्याऊ बनाया । प्याऊ में 4 नान रखी गई हे जिसकी बाद में संख्या बड़ाई जायेगी तथा वर्षा काल के प्रारम्भ होने तक इसका विधिवत संचालन किया जाएगा । इस पुनीत कार्य के लीए अतिथियों ने महिला इकाई को शुभकामनाये प्रेषित की । प्याऊ के शुभारम्भ में कॉलोनी की महिला इकाई की अध्यक्ष मोहिनी पालीवाल, सचिव कौशल्या महोदिया, गायत्री सोलंकी, मोनिका शर्मा, प्रेमलता भदोरिया, मंगला संघवी, वन्दना शाह,निम्मी शर्मा, पुष्पांजलि मलिक, कंचन व्यास, उमा पवार, मुन्नी बाई शर्मा , आदि उपस्तिथ थी । प्याऊ में पानी पिलाने का कार्य पूनिया बाई द्वारा किया जाएगा ।
Thursday, April 13, 2017
सामाजिक
Find us