गत दिनों गुजरात लेबर वेल फेयर बोर्ड के अध्यक्ष एंव जैन युवक महासंघ के राश्ट्रीय अध्यक्ष सुनील जै. सिंघी साहब का मनोज जैन मनोकामना के विषेश आग्रह पर अल्प समय के लिये झाबुआ पधारे। स्थानीय षगुन गार्डन पर जैन सोश्यल ग्रुप मेन के प्रवीण रूनवाल, पत्रकार योगेन्द्र नाहर, प्रदीप मोगरा, अनिल संघवी, रोटेरियन यषवंत भंडारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, प्रवीण सुराणा, सोश्यल ग्रुप मैत्री के अध्यक्ष प्रतीक मेहता, केलाश कटारिया, प्रदीप रूनवाल, आदि सकल जैन श्री संघ के सदस्यों एंव जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यो द्वारा श्री सिंघी का पुष्पहारों एंव मोतियों की माला से भव्य स्वागत किया गया। झाबुआ में अपने स्वागत से अभिभुत श्री सिंघी ने जैन समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि पूर्व में भारत में जैनो की संख्या ढाई करोड के लगभग थी जो अब घटकर 47 लाख के लगभग हो गई है। ( सरकारी आकडो के अनुसार) अतः अब समय आ गया है की हम सब एक जुट होकर समाज की प्रगति और उत्थान के लिये कार्य करें। समाज उत्थान ओर जैनो की एकता के लिये आज से 16 वर्श पूर्व अखिल भारतीय जैन युवक महासंघ की स्थापना गुजरात के कोबा में पद्म सुरीष्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से की गयी थी। जिसकी आज म.प्र., गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ, आंध्रप्रदेश , तमिलनाडु, महाराष्ट्र , तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, पांडिचेरी, असम, बिहार, बंगाल, उ.प्र., में 550 से ज्यादा षाखाएं राश्ट्रहित एंव जैन समाज के हित मे कार्य कर रही है।अतः आप ज्यादा से ज्यादा की संख्या में जैन युवक महासंघ से जुडकर समाज सेवा एंव जैन समाज की प्रगति के लिये कार्य करें। उक्त जानकारी पत्रकार एंव जैन संघटना के जिला प्रवक्ता योेगेन्द्र नाहर ने दी। अंत में आभार अमित सकलेचा एंव प्रवीण रूनवाल ने माना। इस अवसर पर समस्त आगंतुक अतिथियों के स्वल्पाहार की की उत्कृष्ट व्यवस्था की गयी थी।
Saturday, April 15, 2017
धार्मिक
सोशल मीडिया
आपके विचार