मध्य प्रदेश राज्य अध्यापक संघ जिला इकाई झाबुआ के जिला अध्यक्ष मनीष पवार एवं जिला महासचिव दिनेश चौहान ने बताया कि झाबुआ जिले में कार्यरत 126 संविदा शिक्षकों का सहायक अध्यापक पद पर संविलियन के आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर दिए हैं इस संबंध में राज्य अध्यापक संघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा संविलियन के आदेश जारी करने की मांग की थी जो कि शीघ्र आदेश करने पर जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना जिला मुख्य कार्य पालन अधिकारी अनुराग चौधरी आदिवासी विकास सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर एवं जिला स्थापना शाखा प्रभारी सभी का राज्य अध्यापक संघ पदाधिकारी मनीष पवार ,दिनेश चौहान, फिरोज खान, दिनेश टांक, इलियास खान ,बृजकिशोर सिकरवार, खीमा भूरिया ,कय्यूम खान,मनवेल भूरिया, संयम शर्मा, नीरज कोरन्ने मकन सिंह पंचाय, गुलाब सिंह डावर, रतन सिंह रावत आदि ने आभार माना!
Monday, April 24, 2017
administrative
Find us