प्रशासन सोता रहेगा ..... और...... अवैध कारोबार जोरों पर चलते रहेगे। सोया हुआ प्रशासन जागेगा भी कैसे... पूरा प्रशासनिक तंत्र बिक जो चुका। लाख शिकायते... और विरोध हो... यहां कोई जागने वाला नही है... क्योंकि यहां प्रशासन की चारों अंगुलियां घी में और सर कढाई में जो नजर आ रहा है। इस सोये हुए प्रशासन को जगाने और जिले हो अवैध कारोबार को रोकने का बीड़ा अब युवक कांग्रेस ने उठाया हैं.... जिसे लेकर युवक कॉग्रेस समय समय पर विभिन्न अनियमित्ताओ के बारे में प्रशासन अवगत करवाते जा रहा हैं ..... ऐसी ही एक शिकायत युवक कांग्रेस ने पटटेधारी अलेकश बाकलिया निवास रामकृष्ण नगर के खिलाफ अवैध उत्खनन एवं गिटटी के अवैध भण्डारण को लेकर जिला खनिज अधिकारी को आवेदन मय प्रमाण के साथ सौंप अवगत करवाया कि ग्राम नवापाडा में निर्धारित मापदंड से अधिक पटटाधारी अलेकश बाकलिया द्वारा खुदाई की जा रही है। लेकिन आज दिनांक तक उचित जांच ही नही की गई अगर खनिज अधिकारी द्वारा जांच की गई होती तो दुध का दुध और पानी का पानी हो जाता...। लेकिन अभी प्रशानिक अमला सो रहा है।
युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिला खनिज अधिकारी ज्ञापन सौंपा गया था... ज्ञापन में बताया कि अलकेश बाकलिया निवासी रामकृष्ण नगर झाबुआ के नाम से ग्राम नवापाडा के सर्वे नम्बर 126 रकबा 1.00 हैक्टयर सर्वे 137/1, 137/2 रकबा 1.25 हैक्टयर सर्वे नम्बर 137/1, 137/2 रकबा 1.00 हैक्टयर क्षेत्र पर उत्खन्न पटटा स्वीकृत है।
लेकिन ग्राम नवापाडा के खसरा नम्बर 137/1, 137/2 रकबा 1.25 क्षेत्र पर अलकेश बाकलिया को स्वीकृत उत्खननीय पटटा क्षेत्र में विगत तीन वर्ष से अधिक अवधि से उत्खनन कार्य नही हुआ हुआ और कब तक रहेगा।
इस खसरा नम्बर पर उपरोक्त खदान लेप्स घोषित किए बिना उपरोक्त व्यक्ति को एक ओर खदान और स्वीकृत कर दी गई है। इन दानों खदारों की जांच कर यदि उपरोक्त बात सही है तो बंद करने की कार्रवाई खनिज विभाग कब तक करेगा।
इस सर्वे नम्बर के बाहर लाखों घन मीटर गिटटी का अवैध भण्डारण किया गया है और अवैध भण्डारण की कार्रवाई कब तक की जायेगी।
अलकेश बाकलिया की खदान सखरा नम्बर 126 रकबा 1.00 हेक्टयर का पत्थर खसरा नम्बर 137/1, 137/2 पर लगे हुए क्रेशर पर ला कर विगत 5 वर्षो से गिटटी बना कर बेच रहा है, यदि यह सही है तो किसकी अनुमति से यह अवैध कार्य हो रहा है इस पर कब तक नियमानुसार कार्यवाई होगी।
सर्वे नम्बर 126 रकबा 1.00 हेक्टर क्षेत्र स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अन्य भूमि पर अवैध उत्खनन कर्या किया गया है, गददा मपती कर कार्रवाई कब तक की जायेगी उक्त पटटेदार द्वारा इस प्रकार की अवैध उत्खनन कार्य व नियम विरूद्व कार्य किया जा रहा है, उचित कार्यवाई कर तीनों पटटे निरस्त करने की कृपा करे
आदि बिन्दुओं की जांच को लेकर युवक कांग्रेस ने खनिज अधिकारी को आवेदन सौंपा। युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने बताया कि उक्त पटटेधारी अलकेश बाकलिया द्वारा शासन की संपदा का दुरूपयोग किया जा रहा है। जिसकी संबंधित अधिकारी को जांच करनी चाहिए। अगर संबंधित अधिकारी द्वारा उचित जांच की जाए तो काफी अनियमित्ताएं सामने आ सकती है।
Find us