झाबुआ। प्रशासन द्वारा जिले में बाल विवाह नहीं करने के लिए आमजन को निरंतर समझाईश दी जा रही थी, बाल विवाह किये जाने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम ने तत्काल मौके पर पहुचकर बाल विवाह की रोकथाम करने के लिए सख्त कार्यवाही करते हुए फुलधावडी तहसील झाबुआ के नारू पिता माना का बाल विवाह आज सख्ती से रोका। प्रशासनिक टीम में एसडीएम झाबुआ श्री बालोदिया, एसडीओपी श्री परिहार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल, तहसीलदार अंजली गुप्ता ने कार्यवाही करते हुए विवाह को रोक दिया, डीजे वाहन को जप्त कर लिया एवं कोतवाली झाबुआ को सौपा गाॅव में हो रहे बाल विवाह की सूचना नहीं देने के कारण गाॅव के दो चैकीदार एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।
Tuesday, May 16, 2017
administrative
Find us