झाबुआ । वैशाख कृष्ण अमावस्या गुरूवार को त्रियोग में अर्थात वट सावित्री व्रत, श्री शनि जयंती एवं नवतपा के शुभारंभ के संयोग में बरसों बाद आये शुभ संयोग में श्री पदमवंशीय मेवाडा राठौड़ तेली समाज द्वारा स्थानीय श्री विश्व शांति नवग्रह शनि मंदिर में भगवान सूर्यपुत्र शनिदेव की जयंती धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विधि विधान से श्री शनिदेव का तेलाभिषेक, अनुष्ठान एवं हवन आदि का भव्य आयोजन किया गया । शनि जयंती के पावन अवसर पर प्रातः सूरज की पहली किरण के साथ ही श्री शनिदेव का महाभिषेक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ तत्पश्चात महामंगल आरती का आयोजन किया गया। पूरे नवग्रह शनि मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई तथा भवगान शनिदेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर राठौर समाज द्वारा मंदिर परिसर सें भगवान श्री शनिदेव की भव्य शोभायात्रा उन्हे बग्गी में बिराजित कर निकाली गई। पूरें समाज सहित नगर के सभी समाजों के सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजन शोभायात्रा मे ंशामील हुए। शोभायात्रा में आगे बेंड बाजों पर मधुर कीर्तन भजन की गुज से वातावरण धर्ममय हो गया। शोभायात्रा शनि मंदिर से प्रारंभ होकर लक्ष्मीबाई मार्ग से राजवाडा चैक होती हुई आजाद चैक, मेन रोड, बाबेल चैराहा, थांदला गेंट होती हुई शनि मंदिर पर समापन हुई। पूरे मार्ग में महिलाओं एवं युवाओं ने जगह जगह पर गरबा नृत्य देकर वातावरण को धर्ममय बनाया। शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह भगवान शनिदेव का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा उन्हे नमन किया गया। श्री नवग्रह शनि मंदिर पर इस अवसर पर सामुहिक अभिषेक एवं आरती का आयोजन किया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया। शनि जयंती के पावन अवसर पर मंदिर पर एक कुंडीय महायज्ञ आयोजित कर समाजजनों ने विश्वकल्याण एवं शांति तथा पूरे अंचल में भरपुर बारिश होने की कामना के साथ आहूतिया प्रदान की गई।
महायज्ञ की पूर्णाहूति के बाद प्रसादी का वितरण किया गया तथा सायंकाल को महाआरती का आयोजन किया गया तथा श्रद्धालुजनों को प्रसादी का वितरण किया गया। श्री पदमवंशीय राठौर तेली समाज ने शनि जयंती के अवसर पर दिन भर के धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने मे ंपुलिस प्रशासन द्वारा की गई गई व्यवस्था एवं दिये गये सहयोग के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सोशल मीडिया
आपके विचार