झाबुआ। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय इन्दौर के वैज्ञानिक अतुल काटिया, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल, तहसीलदार श्रीमती अंजली गुप्ता एवं नगर पालिका के प्रशासनिक अमले ने आज झाबुआ के बाजार में पाॅलीथीन पर प्रतिबंध होने के बाद भी पाॅलीथीन का उपयोग करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक थैलिया एवं प्लास्टिक के ग्लास जप्त करने की कार्यवाही की।
प्लास्टिक प्रतिबंध होने की घोषणा पिछले काफी समय से हो चुकी थी। जिसका समाचार पत्र में भी प्रकाशन हो चुका था। लेकिन फिर भी कई व्यापारी पाॅलिथिन एवं प्लास्टिक ग्लास का विक्रय कर रहे थे। जब नगर में प्रषासनिक अमले ने पहुंच दुकानदारों पर कार्रवाई की तो कई दुकानदार इसका विरोध करने लगे। जब प्रषासनिक अमलें ने नियमों का हवाला देते हुए प्रषासनिक डंडा घुमाया तो विरोध दर्ज करने वालो की बोतली बंद हो गई।
वैभव प्लास्टिक दुकान मेन बाजार झाबुआ से डिस्पोजल ग्लास, गेंदालाल पन्नालाल की दुकान से डिस्पोजल ग्लास, हाजी हब्बास हसनभाई की दुकान से प्लास्टिक थैलिया, पाश्र्वनाथ किराना दुकान से प्लास्टिक थैलिया, महावीर क्लाथ स्टोर्स से प्लास्टिक थैलिया, लक्की ट्रेडर्स से प्लास्टिक थैलिया, आयुषी किराना, जगदीश राठौर लक्ष्मीबाई मार्ग महावीर एजेन्सी, वरूण एजेन्सी, मालवीय किराना दुकान, राजेन्द्र केन्डी से प्लास्टिक थैलिया जप्त की गई।
Find us