झाबुआ। मध्याप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अपने जिला स्तररीय एवं प्रादेशिक नेताओ को खुश करने के लिए थोक बंद तबादले किए जा रहें है। तबादलों की आड़ में भाजपा नेताओं द्वारा जम कर बंदर.बाट की जा रही है। भाजपा सरकार द्वारा अपने ही नीतिगत तबादला नीति को तांक में रख कर तबादले किए जा रहें है जिससे की ना तो जनता का हित होगा और ना ही प्रशासन चुस्त होगा। मात्र भाजपा नेताओं की फरमाईश के आधार पर तबादले करने से किसी का भी भला होने वाला नहीं है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल सहित पूर्व विधायक, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्तश विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश के साथ.साथ जिले में भी थोकबंद तबादले किए जा रहें है। जिससे की भाजपा नेताओं व उनके दलालों के अलावा किसी का भी भला होने वाला नहीं है। भाजपा सरकार की तबादला नीति के विरूद्ध ये तबादले किए जा रहें है। भाजपा नेतागण अपनी मन पसंद लोगों के तबादले उनके मनचाहे स्थान पर किए जाने में लगे है तथा जो लोग ईमानदारी से कार्य करते है उनका तबादला जान बुझ कर ऐसे स्थान पर किया जाता है जिससे की उन्हें ईमानदारी से कार्य करने में परेशानी हो। जिले में कई जगह पर पंचायत सचिव जो दो वर्षो से पदस्थे थे उनके तबादले किए गए है परंतु जो पांच वर्षों से भाजपा नेताओं के साथ जमे हुए उनके तबादले नहीं हुए ये समझ से परे है। भाजपा की प्रदेश सरकार ने ओर थोक बंद तबादले करने के उद्देश्य से तबादले की तीथि जो 30 जून निर्धारित की थी उसे 12 जुलार्इ तक बड़ा दिया गया था अब 16 जुलाई तक करने की भी सुचना प्राप्तप हो रही है ऐसे में थोक बंद तबादले कर भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाईचार को बढावा देने में लगी हुई है। इससे प्रशासन के रूटिन कार्यों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लोग अपने कार्य के लिए इधर.उधर भटकने पर मजबूर है। सुश्री भूरिया ने मांग की है कि बार.बार तबादले की तीथि ना बढाई जाए और ना ही थोकबंद तबादले किए जाए अन्य था कांग्रेस मजबूर होकर आंदोलन करेगी।
Thursday, July 13, 2017
सामाजिक
Find us