झाबुआ। दिवतीय अन्तर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 स्वर्गीय रघुनंदनजी रामावत की स्मृति में आनंद महोत्सव ट्रॉफी 2018 आयोजन कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा किया जा रहा हैं। झाबुआ जिले में लेदर बॉल टूर्नामेंट लगभग लुप्तप्राय हो गया था, सीएसजे क्लब झाबुआ द्वारा इसे पुनर्जीवित किया है। आज उद्धघाटन अजय रामावत वरिष्ठ समाजसेवी व रोटेरियन रोटरी क्लब, प्यारे लाल हटिला मैनेजर मध्यप्रदेश वेयर हाउस कारपोरेशन झाबुआ, के के मेहता ,ब्रांच मैनेजर मध्यप्रदेश सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन झाबुआ, सेवानिवृत्त अब्दुल सत्तार खान वरिष्ठ पी टी आई के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री रामावत ने कहा कि झाबुआ जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का सीएसजे क्लब द्वारा अनूठा प्रयास किया जा रहा है। क्लब के इस पुनीत कार्य मे जब जब आयोजन हो मैं हमेशा तैयार हूँ।
प्यारेलाल हटिला द्वारा बताया कि खेल आयोजन हमेशा होते रहे है। लेकिन इस तरह के आयोजनों से लोकल खेल प्रतिभा में निखार आता है। इस अवसर पर लाला कप्तान उर्फ जितेंद्र शक्तावत ज ने अपील की आयोजन में सभी व्यक्ति व खिलाड़ी सहभागिता करें। खेल भावना व भाईचारे को बढ़ाये। सभी टीम व खिलाड़ी हार जीत से ज्यादा खेलभावना को स्थान देवे। उदबोधन की इस कड़ी में केके मेहता द्वारा क्लब व सभी खेलने वाली टीमों को हार्दिक सुभकामनाए दी।
इस तरह का देश व प्रदेश में पहला आयोजन है, जहाँ शासकीय सेवक आपस मिलकर खुद ही टीम में खेले, व टूर्नामेंट का आयोजन कर क्षेत्रीय व राज्य की प्रतिभाओं को सँवार रहे है।
पहला मैच अलीराजपुर व सीएसजे ग्रीन झाबुआ के बीच खेला गया। जिसमें आलीराजपुर ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवरों में 148 रन बनाये । सीएसजे ग्रीन द्वारा सभी 10 विकेट खोकर मात्र 121 रन ही बना पायी।
क्लब के वरिष्ठ साथी सभी टीमों को बुलाने व ठहारने की व्यवस्था तथा वरिष्ठ एम्पायरो की मैच दर मैच ड्यूटी लगाकर मुस्तेद रहते है। स्पर्धा में सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा टीम के रूप में भाग लेकर एक स्वस्थ माहौल का सृजन किया जा रहा है। क्लब में नजरू मैडा, रितेश डामोर, भूपेंद्र बरडे, शक्ति चैहान, जॉन प्रकाश भूरिया, सुरेश मण्डलोई, अंकुर चैहान, अंकित सोलंकी, राजेंद्र परमार,राजेंद्र टैगोर, खुमान भिंडे, दिनेश डुडवे, प्रदीप रामावत, कपिल साहू, प्रदीप चैहान,सजेंद्र मोरी साहब सुभाष भाभर, एजाज कुरैशी, राघवेंद्र सिसोदिया, विनोद बड़ाई, रविन्द्र तंवर, महेश पारगी ,फारूक सेरानी आदि के द्वारा सतत रूप से प्रयास कर आयोजन को सफल बनायें जाने के हरदम कोशिश की जा रही हैं।
वहीं राष्ट्रीय पटल पर क्षेत्र का नाम करने वाली युवा बालक बालिकाओ का सम्मान क्लब द्वारा किया जा रहा हैं।। कार्यक्रम का संचालन एस एस गामड़ द्वारा किया गया।
Find us