रायपुरिया।आज महिला दिवस अवसर पर तहसीलदार श्री गहरवाल भाजपा नेता अनिल मुथा मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार थाना प्रभारी एम एल भाबर के उपस्थिति में
नगर में रैली निकालकर महिलाओ के साथ होने वाले अपराध के लिए जागरुकता के लिए जरूरी संदेश दिया नगर में रेली घुम कर बस स्टेंड पर पहुंची वहां पर मौजूद सम्मानिय नागरिकों को तहसीलदार श्री गहरवाल ने महिलाओं के साथ सम्मान व सुरक्षा के लिए शपथ
दिलाई रेली में वरवेट सरपंच अम्बाराम केहर सिंह मेड़ा शुभम भारती पुलिस थाने का स्टाफ सहित अनेक सरपंच व जन-प्रतिनिधि उपस्थिति रहे ।
Find us