पारा। भारतीय जनता पार्टी पारा मण्डल की वृहद बैठक शनिवार को पारा के ग्राम धमोई में संपन्न हुई। क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पारा मण्डल प्रभारी महेंद्र तिवारी, जिला मंत्री मदन भूरा, पारा मण्डल अध्यक्ष ओंकार डामोर, मार्केटिंग अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी , किसान मोर्चा जिला मंत्री दिलीप डावर तथा पलासडी सरपंच सरदार सिंह डावर ने बैठक को संबोधित करते उपस्थित कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
विधायक भूरिया ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2018 में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाये जाने वाली विभिन्न 165 योजनाओं से किसान तथा सभी वर्गों को लाभ हुआ है। पारा मण्डल अध्यक्ष ओंकार सिंह डामोर ने कहा कि हमारे द्वारा प्रदेश, संभाग तथा जिला स्तर पर निर्देशानुसार अभियान चलाकर सरकार और संगठन की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही पारा मण्डल के अंतर्गत आने वाले 53 मतदान केंद्रों पर 20- 20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर उन्हें सक्रिय किया जा रहा है। डामोर ने पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी अवसर पर चलाये गए अभियान एवं समर्पण निधि तथा अन्य कार्यक्रम के बारे में समीक्षा की। भाजपा की इस बैठक में मण्डल क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारी जिनमे जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी, किशोर भाबर , युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेश पारगी, अमरसिंह मेडा, वेस्ता जमरा, चेनसिंह बारिया, बसन्त परमार, संदीप सोनी, कुंजरसिंह रावत, भंगड़ा चैहान, मंगू मोहनिया, भुवान चंगोड़, दिलीप बारिया, दलसिंह पाल, तोलिया भूरिया, कमलेश मावी, उमेश डामोर, दिनेश पारगी तथा सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। मण्डल महामंत्री अमृत राठौड़ ने बैठक का संचालन किया वही आभार धमोई सरपंच बच्चू निनामा ने माना।
Find us